प्री मॉनसून की बारिश से सड़कें बंद, घरों में घुसा पानी Video)

Thursday, Jun 28, 2018 - 02:37 PM (IST)

ऊना (सुरिंद्र): प्री मॉनसून की बारिश से ऊना में जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। धर्मशाला-चंडीगढ़ रोड मुबारिकपुर के पास पूरी तरह से बंद है। यहां से गाड़ियां बिल्कुल भी नहीं निकल पा रही हैं। बताया जा रहा है कि कलरूही खड्ड का पानी सड़क पर आ गया है, जिसकी वजह से यातायात ठप हो गया है। दोनों तरफ भारी ट्रैफिक जाम बताया जा रहा है।


प्रशासन यहां से ट्रैफिक को डाइवर्ट करने की कोशिश कर रहा है। साथ ही ऊना का टक्का रोड पर भी पानी खड़ा हो गया है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही बहुत ही धीमी रफ्तार से चल रही हैं। ये रोड ऊना के इंडस्ट्रियल एरिया धमांदरी को जाता है। 


घरों में घुसा पानी, खेत भी डूबे
ऊना जिला में आसमान से बरस रहे पानी की वजह से जगह-जगह जल भराव हो गया है। बड़ूही बाजार पूरी तरह से पानी की चपेट में हैं। संतोषगढ़ इलाके के कई घरों में पानी घुस आया है, जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। लोग खुद इस पानी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खेत भी पानी में डूबे हुए। जिन किसानों ने सब्जियां बीच रखी हैं, उन्हें काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Ekta