दसवीं व बारहवीं के नियमित परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरु

Monday, Mar 08, 2021 - 12:17 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : मैट्रिक व जमा-2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरु हो रही हैं। डेटशीट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध हैं। मैट्रिक की परीक्षा 8 मार्च से 20 मार्च तक सुबह के सत्र यानी 8ः45 से 12 बजे तक संचालित होगी। वहीं जमा-2 की परीक्षा 8 मार्च से 20 मार्च तक 8ः45 से 12 बजे तक तथा सायं सत्र में 1ः45 से 5 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा संचालन में नियुक्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाइजर या साबून-पानी से हैंड वॉश करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा हॉल में भी उचित सोशल डिस्टेसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था होगी। 

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में कैलुक्लेटर, कैलुक्लेटर की सुविधा वाली घडियां सहित अन्य इलैक्ट्रोनिक गैजेट को साथ ले जाने की अनुमति नहीं है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेशकुमार सोनी ने बताया कि मैट्रिक व जमा-2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 8 मार्च से आरंभ हो रही हैं। मैट्रिक की परीक्षा 8 मार्च से 20 मार्च तक सुबह के सत्र यानी 8ः45 से 12 बजे तक संचालित होगी। जमा-2 की परीक्षा 8 मार्च से 20 मार्च तक 8ः45 से 12 बजे तक तथा सायं सत्र में 1ः45 से 5 बजे तक संचालित होगी।
 

Content Writer

prashant sharma