प्रशांत चोपड़ा को विजय हजारे ट्रॉफी में मिली हिमाचल की कमान

Friday, Sep 14, 2018 - 11:16 PM (IST)

धर्मशाला: विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम की कमान प्रशांत चोपड़ा को मिली है। शुक्रवार को एच.पी.सी.ए. के द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें निखिल घांघटा (उप कप्तान), कंवर अभिनय, पंकज जस्वाल, विनय गुलैटिया, गुरुविंद्र सिंह, प्रियांशु खंडौरी, अमित कुमार, सुमित वर्मा, अंकित कौशिक, ऋषि धवन, मंयक ढागर, आयुष जम्वाल, अंकुश बैंस और एंकात सेन को टीम में चुना गया है। वहीं हिमाचल की अधिकारिक टीम में विक्रम राठौड़ कोच, विक्रमजीत मलिक गेंदबाजी कोच, असीम नारंग क्षेत्ररक्षण कोच, रजनीश मेहता ट्रेनर, डा. सुरेश राठौड़ फिजियो, बृजेश, अमीद उल्ला खान और बिसप सेन होंगे।

19 सितम्बर को पंजाब से भिड़ेगी टीम
हिमाचल की टीम अपने पहले मुकाबले में 19 सितम्बर को बेंगलुरु में पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इसके साथ 20 को रेलवे, 23 को गोवा, 26 को विधर्वा, 28 को महाराष्ट्र, 30 को मुंबई, 4 अक्तूबर को बड़ौदा और 6 अक्तूबर को कर्नाटक के साथ मुकाबला होगा। बता दें कि अपने ग्रुप में लीग मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर टीम को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगा। ग्रुप की पहले दो स्थानों में रहने वाली टीमों को ही क्वार्टर फाइनल में जाने का मौका मिलेगा। विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 20 अक्तूबर को सैमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच होगा।

Vijay