आरएसएस का प्रकृति वंदन कार्यक्रम 30 को, 10 लाख परिवार बनेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 03:57 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने और कोरोना बीमारी से निपटने के लिए 30 अगस्त को प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह चंद्र प्रकाश ने कहा कि 30 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के दौरान देश भर के दस लाख से ज्यादा परिवार हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि वंदन कार्यक्रम के दौरान परिवार के सदस्य दस से पन्द्रह मिनट तक एक पेड़ के पास बैठकर तीन बार ओम का उच्चारण करेंगे तो इसकी रक्षा व सुरक्षा का संकल्प भी लेंगे। 

चंद्र प्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम का उदेश्य पर्यावरण को सुरक्षित रखने केसाथ साथ कोरोना बीमारी से भी निपटना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रकृति ही एक मात्र सहारा रही है जो कि कोरोना से मुक्ति दिला सकती है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम ऑनलाइन रहेगा और परिवार सहित पूजा के लिए ऑनलाइन ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकृति की पूजा के नाते ही सभी पहचान बनी है और इसी माध्यम से आगे बढना होगा। कोरोना काल में वायरस से बचने के लिए प्रकृति वंदन कार्यक्रम सार्थक भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर प्रचार प्रमुख राकेश कुमार, संपर्क प्रमुख राजीव सिंह भी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News