हमीरपुर के दानवीर कर्ण है प्रकाश शर्मा : पठानिया

Monday, Jul 06, 2020 - 01:31 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव) : भारतीय जन कल्याण समिति के मुख्य सलाहकार समाजसेवी चमनेड निवासी प्रकाश शर्मा के सौजन्य से समिति के अध्यक्ष राकेश पठानिया व पदाधिकारियों ने गाँव सरली, चमनेड, बरालू,भरठियाण, हरनेड, ठाणा लोहारा, हबाणी में घर- घर जाकर  सैनिटाइजर, साबुन, मास्क वितरित किए। इस अवसर पर राकेश पठानिया ने कहा कि इस कोरोना महामारी में समाजसेवी प्रकाश शर्मा ने लोगों के बचाव के लिए बहुत ही नेक व पुनीत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने आज तक कई समाजसेवियों के नाम सुनें थे लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में जिला हमीरपुर के लोगों के लिए समाजसेवा के रूप में काम किया है तो वे दानवीर कर्ण की तरह चमनेड गांब के समाजसेवी प्रकाश शर्मा द्वारा किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रकाश शर्मा ने जिस प्रकार हमीरपुर विस क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा और अपनी समिति के सौजन्य से लोगो को इस महामारी से जागरूक किया वे बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए खर्च करके प्रकाश शर्मा ने अपने क्षेत्र के लोगो को घर द्वार मास्क, सैनिटाइजर व राशन पहुंचा कर बहुत बड़ा पुण्य का कार्य किया है जिसके लिए पूरी समिति व क्षेत्र की जनता उनकी आभारी हैं। इस अवसर पर समिति के उपप्रधान संजीव ठाकुर, समिति की सटेज प्रवक्ता किरण ठाकुर, मीडिया प्रभारी संजीव ठाकुर, चमेल सिंह ठाकुर, सुरेश चौहान, वंदना शर्मा, मीरा शर्मा, सुषमा शर्मा, सुनीता शर्मा, अशवनी शर्मा सहित कई अन्य मौजूद रहे।
 

Edited By

prashant sharma