10 से 20 दिसम्बर तक होंगे प्रायोगिक परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन

Friday, Dec 10, 2021 - 11:19 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एन.आई.ओ.एस.) दिसम्बर, 2021 की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन 10 से 20 दिसंबर तक शिक्षार्थियों के अध्ययन-परीक्षा केंद्रों पर होंगी। प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां एवं हॉल टिकट एन.आई.ओ.एस. की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। एन.आई.ओ.एस. धर्मशाला के क्षेत्रीय निदेशक कमांडर परमप्रीत सिंह ने बताया कि आंतरिक मूल्यांक और प्रायोगिक परीक्षा के अंक दैनिक आधार पर प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने के दौरान एन.आई.ओ.एस. पोर्टल पर ए.वी.आई. की ओर से अपलोड़ किए जाएंगे। प्रायोगिक परीक्षा के लिए उपस्थित पत्रक एन.आई.ओ.एस. पोर्टल पर उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे ए.वी.आई. डाउनलोड कर सकेंगे।
 

Content Writer

prashant sharma