तूफान से विद्युत लाइनें टूटीं, कई गांव अंधेरे में डूबे

Saturday, Apr 21, 2018 - 01:00 AM (IST)

सिहुंता: राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल सिहुंता के तहत आने वाले कई गांव तूफान व बारिश के कारण विद्युत लाइनों के टूटने के चलते अंधेरे में डूब गए हैं। सिहुंता उपमंडल के तहत आने वाले मोरठू फीडर की लाइनों को तूफान के कारण भारी नुक्सान हुआ है जिससे बनोली, छोटलू, बनेट, मोरठू व जोलना आदि गांवों के अलावा डुग, पातका, नारबाड़ी व गरनोटा क्षेत्र में भी बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। देर शाम तक विभाग कुछ इलाकों में ही विद्युत सप्लाई बहाल कर पाया है। दिनभर खराब मौसम के कारण विभाग के कर्मचारियों को लाइनों की मुरम्मत करने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। प्रभावित इलाके की जनता ने जल्द बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग विभाग से की है, जिस पर विद्युत बोर्ड उपमंडल सिहुंता के सहायक अभियंता टी.आर. वर्मा जल्द बिजली सप्लाई बहाल करने का आश्वासन दिया है।

पटवार भवन की छत उड़ी
वहीं सलूणी उपमंडल में तूफान से एक पटवार भवन की छत उड़ गई जबकि आसमानी बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट बदली और आसमान में घनघोर बादल छा गए तथा देखते ही देखते तूफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। उपमंडल क ी पंचायत खडज़ोता के लाहर में तूफान से पटवार भवन की छत उड़ गई, वहीं भोखी गांव में एक व्यक्ति के कच्चे मकान पर आसमानी बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। राहत की बात यह है कि इन दोनों घटनाओं में जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। एस.डी.एम., सलूणी अनिल भारद्वाज ने पटवार सर्कल को कागजात के साथ शिफ्ट करने और भोखी गांव में आसमानी बिजली गिरने से हुए नुक्सान का जायजा लेने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को जारी कर दिए हैं।

Vijay