बिजली विभाग की लापरवाही से बाल-बाल बचा चंबा का यह गांव, खौफ के साए में लोग

Friday, Jan 19, 2018 - 04:59 PM (IST)

चंबा: चंबा के साहो पंचायत के संगेरा गांव में अचानक बिजली की तार जलने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लापरवाही का आलम तो देखिए यहां एक ही सर्विस वायर के सहारे पांच घरों के मीटर चल रहे थे।


जानकारी के मुताबिक हेमराम और प्रकाशो के घर पर एक ही सर्विस वायर लगी हुई है और इसके अलावा एक चक्की भी चल रही है। तभी वीरवार दोपहर बाद वायर धू-धू कर जलने लगी और देखते ही देखते पूरी बिजली की तार ने आग पकड़ ली। तार में आग की लपटें उठती देख ग्रामीण के होश उड़ गए।


कोई कुछ कर पाता तब तक बत्ती गुल हो चुकी थी। घटना के बाद से गांव के ग्रामीण पूरी तरह से सहमे हुए हैं और इसे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बता रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो वो कई बार वायर को बदलने की मांग विभाग से कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं हो रही।