बिजली विभाग की लापरवाही बन सकती है बच्चों के मौत का कारण(Video)

Monday, May 27, 2019 - 01:41 PM (IST)

सिरमौर(रोबिन) : सिरमौर में बिजली विभाग और अधिकारियों की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा बन गई है। जिसके चलते पिछले दिनों कई लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है पर विभाग फिर भी सख्त नजर नहीं आ रहा। वहीं टिटियाना पंचायत के नजदीक खनोती गांव में एक स्कूल के पास खुले ट्रांसफार्मर से निकल रहे नंगे तार बच्चों के लिए हादसे का कारण बन सकते है। जबकि अधिकारी इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे। शायद वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चे भी यहां पर डर-डर के खेलते हैं। हालांकि उन्हें मालूम है कि ट्रांसफार्मर से करंट लगता है पर बच्चे फिर भी खेलते है जोकि हादसे का शिकार हो सकते है।


 

kirti