विद्युत कटों से मिलेगी निजात, लगेंगे उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर

Monday, Oct 21, 2019 - 12:50 PM (IST)

चंबा (नरेंद्र): विद्युत विभाग के 33 के.वी. सब-स्टेशन धरवाला के माध्यम से रोशन होने वाले गांवों को कम वोल्टेज के साथ बार-बार बिजली कट लगने की परेशानी से निजात मिलने वाली है। विद्युत उपमंडल चम्बा के दायरे में आने वाले इस सब-स्टेशन में लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों की क्षमता को बढ़ाया जाएगा तो साथ ही जरूरत पड़ने पर बिजली के अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों को भी स्थापित किया जा सकता है।

विद्युत बोर्ड के इस कार्य की वजह से धरवाला विद्युत उपकेंद्र की क्षमता में बढ़ौतरी होने से निश्चित तौर पर लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार इस कार्य पर विद्युत बोर्ड करीब अढ़ाई करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है और इससे क्षेत्र के लोगों को कम वोल्टेज के साथ-साथ बिजली के अघोषित कटों से निजात मिलेगी। बोर्ड के अनुसार वर्तमान में इस विद्युत उपमंडल केंद्र में 3.2 मैगावाट क्षमता वाले बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इस विद्युत उपकेंद्र के अपग्रेड होने से इन बिजली के ट्रांसफार्मरों के स्थान पर दोगुनी क्षमता यानी 6.3 मैगावाट वाले नए बिजली के ट्रांसफार्मरों को रखा जाएगा।

Edited By

Simpy Khanna