विद्युत उपभोक्ता ध्यान दें! 30 नवम्बर को लगने वाला है पावर कट, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 03:55 PM (IST)

रोहड़ू (बशनाट): हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड उपमंडल जुब्बल के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी सूचना है। विभाग द्वारा 22 केवी जुब्बल स्थानीय फीडर और क्यारी फीडर पर अत्यावश्यक रखरखाव का कार्य किया जाना है। इस वजह से 30 नवम्बर को इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत उपमंडल जुब्बल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिजली का कट प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक या कार्य पूरा होने तक रहेगा। हालांकि, विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह मरम्मत कार्य पूरी तरह से मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। यदि मौसम खराब रहता है तो शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। जुब्बल के सहायक अभियंता करण सिंह ने प्रभावित क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय के दौरान विभाग का सहयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News