सत्ता परिवर्तन में मील का पत्थर साबित होगी रथयात्रा: गणेश दत्त

Monday, Jun 19, 2017 - 09:36 AM (IST)

शिमला: हिमाचल भाजपा उपाध्यक्ष एवं परिवर्तन रथयात्रा प्रभारी गणेश दत्त ने दावा किया है कि भाजपा की चारों संसदीय क्षेत्रों से रविवार को शुरू हुई परिवर्तन रथयात्रा राज्य की सत्ता परिवर्तन में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करेगी। गणेश दत्त ने यहां जारी बयान में कहा कि चारों संसदीय क्षेत्रों से शुरू हुई रथयात्रा के दौरान सरकार की कथनी और करनी को उजागर किया जाएगा। 


उन्होंने सरकार पर राज्य को आर्थिक मायाजाल में फंसाने का आरोप लगाया जिस कारण विकास कार्य के लिए धन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए प्रदेश में सत्ता परिवर्तन जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन रथ यात्रा 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर नहीं चलेगी। इसके अलावा यह निरंतर चलती रहेगी। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा है कि कांग्रेस व माकपा को नगर निगम चुनाव में अपनी हार को स्वीकार करना चाहिए।