बिजली बोर्ड कर्मी ने 2500 रुपए में बेच दिया ईमान, विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा

Wednesday, May 10, 2017 - 12:13 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): ऊना में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां बिजली बोर्ड कर्मी ने चंद पैसों के लिए अपना ईमान तक बेच दिया। विजिलेंस ने 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए बिजली बोर्ड के जूनियर टीम मेट को रंगे हाथों दबोचने में सफलता हासिल की है। बताया जाता है कि विजिलेंस को पास नंगल सलांगडी निवासी मुनीश कुमार ने शिकायत की थी कि बिजली बोर्ड का जूनियर मीटर की अदला-बदली की एवज में 2500 रुपए रिश्वत मांग रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने जाल बिछा आरोपी विनोद कुमार को रंगे हाथों धर दबोचा।


2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताश शुरू कर दी है। आरोपी बिजली बोर्ड के ऊना सब डिविजन के तहत जूनियर टीम मेट के रूप में तैनात है। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त राशि को भी कब्जे में ले लिया है। शिकायतकर्ता मुनीष शर्मा ने बताया कि विनोद कुमार को मीटर की अदला-बदली के जुर्म में पकड़ा गया है। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया की अगुवाई में बिजली बोर्ड के सिनियर टी मेट को 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।