30 हजार बिजली उपभोक्ताओं के लिए विद्युत बोर्ड ने अपडेट किया नया सॉफ्टवेयर

Saturday, Aug 11, 2018 - 02:57 PM (IST)

पालमपुर (कुंदन): पालमपुर विद्युत उपमंडल नंबर एक व मारंडा के तहत आने वाले लगभग 30 हजार बिजली उपभोक्ताओं के लिए विद्युत बोर्ड ने नया सॉफ्टवेयर तो अपडेट किया है लेकिन विद्युत बोर्ड के पास नए सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के बाद एस.बी.एम. बिलिंग मशीन अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। 

ऐसे में स्पॉट बिलिंग मशीन के न होने पर कार्यालय के कर्मचारी भी उपभोक्ता के घरों में मीटर की रीडिंग को चैक कर कार्यालय में उपभोक्ताओं के बिजली बिल बनाकर बार-बार उनके घरों के चक्कर काटने को मजूबर हैं। हालांकि पहले विद्युत बोर्ड के पुराने सॉफ्टवेयर में मीटर की रीडिंग के जरिए ही उसी समय उपभोक्ता को बिजली बिल हाथों में थमा दिया जाता था जबकि लगभग 2 माह बीतने के बाद समस्या अभी तक विकराल है। 

नतीजा यह है कि विद्युत उपभोक्ता बिजली बिल सही न आने पर लाइनों में विद्युत बोर्ड कार्यालय पालमपुर में बिजली के बिल को ठीक करवा रहे हैं। हालांकि विद्युत बोर्ड का मानना है कि नया सॉफ्टवेयर लोगों की सुविधा के लिए अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। 

Ekta