शादी से बर्तन चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़,  2 आरोपी मंडी से दबोचे

Monday, Mar 27, 2017 - 12:28 AM (IST)

घुमारवीं/मंडी: लगभग 5 महीने की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस ने कुठेड़ा के पास एक गांव से शादी समारोह से खाना बनाने के बर्तन यानी बल्टोहियां चुराकर ले जाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वारदात वाली रात को इलाके में सक्रिय मोबाइल नंबरों की पड़ताल के बाद जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने गिरोह के 2 सदस्यों को मंडी जिला के एक गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने कई कारें भी बरामद की हैं। अदालत ने दोनों को 30 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक गिरोह के बाकी लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है जबकि चोरी किए गए माल की बरामदगी भी पुलिस को करनी है। 

नवम्बर, 2016 में की थी चोरी
गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवम्बर महीने में घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले गांव कुठेड़ा-भेल के रहने वाले दलीप सिंह के घर में शादी समारोह के लिए घर के बाहर रखी हुई 6 बल्टोहियां को चोर चुरा कर ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में वारदात वाली रात को उस इलाके में सक्रिय तमाम मोबाइल नंबरों की जांच की। इनमें मंडी जिला के गांव मलथेहड़ के रहने वाले बंगाली जाति के पिंकू राम और संजय कुमार के मोबाइल नंबर संदिग्ध लगे। इन पर लंबे समय तक हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने अपनी जांच की सूई घुमाए रखी। पुलिस ने शक को हकीकत में बदलते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।