1990 के बाद स्नातकोत्तर की डिग्र्री पूरी करने वालों को मिला डिवीजन सुधार का मौका

Friday, Apr 12, 2019 - 10:13 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से वर्ष 1990 से और इसके बाद स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी करने वाले विद्यार्थियों को डिवीजन सुधार का मौका दिया गया है। उम्मीदवार 5000 रुपए प्रति सैमेस्टर देकर डिवीजन सुधार के लिए परीक्षा दे सकता है। स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं जून माह में शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के दौरान डिवीजन सुधार के मौके के तहत भी उम्मीदवार परीक्षा दे सकेंगे। इस संबंध में बीते 22 जनवरी को हुई विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ई.सी.) की बैठक में निर्णय लिया गया था। अब उम्मीदवार 20 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

 

kirti