10वीं के फर्जी सर्टीफिकेट से हथिया ली डाक सेवक की नौकरी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 10:03 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिले में डाक सेवक की नौकरी पाने के लिए 10वीं का फर्जी सर्टीफिकेट दर्शाया गया और नौकरी हथिया ली गई। राजस्थान निवासी उक्त व्यक्ति ने ऊना में डाक सेवक के तौर पर अप्वाइंटमैंट पाई और उसको बतौर डाक सेवक तैनात कर दिया गया। इसी बीच उसके द्वारा दिए सर्टीफिकेटों को वैरीफिकेशन के लिए भेजा गया, जहां से आई रिपोर्ट में उसके 10वीं के सर्टीफिकेट को फर्जी करार दिया गया। इस रिपोर्ट के आने के बाद अब डाकघर ऊना के निरीक्षक ने पुलिस के पास शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए निरीक्षक बलवीर चन्द ने आरोप लगाया कि नन्द किशोर मीणा निवासी नंगलात तहसील तोदाभीम जिला करौली राजस्थान ने डाक सेवक की नौकरी के लिए 10वीं का नकली सर्टिफिकेट बनाकर पेश किया है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News