डाक विभाग हिमाचल में खोलेगा 12 IPPB, उपभोक्ताओं को मिलेंगी खास सुविधाएं

Friday, Aug 31, 2018 - 12:35 PM (IST)

शिमला (हैडली): भारतीय डाक विभाग हिमाचल में 12 भारतीय डाक भुगतान बैंक (आई.पी.पी.बी.) खोलेगा। यह बात हिमाचल डाक विभाग के निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री ने शिमला में कही। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 9 डाक मंडलों के 2790 डाकघरों में इसे शुरू किया जाएगा। हिमाचल सहित देश के डाकघरों में पहली सितम्बर को इंडियन पोस्टल बैंक शुरू हो जाएंगे। इनका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए करेंगे। प्रदेश में कुल 60 इंडियन पोस्टल पेमैंंट बैंक खुलेंगे। 

दिनेश ने कहा कि हिमाचल के 12 जिलों के हैड पोस्ट ऑफिस सहित अन्य ब्रांचों में पोस्टल पेमैंट बैंकों की स्थापना की जाएगी। देशभर में इन बैंकों की 650 से ज्यादा ब्रांच खुलेंगी। सितम्बर के शुरू से पोस्टल पेमैंट बैंकों का लाभ मिलना शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पोस्टल पेमैंट बैंक खुलने से उपभोक्ताओं को डाकघरों में भी आम बैंक की तरह सुविधाएं मिलेंगी। उपभोक्ताओं के इस बैंक के खाते बनाए जाएंगे। इन खातों की शुरूआत 0 बैलेंस से की जाएगी। इसको खोलने के लिए सिर्फ आधार कार्ड व पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
 

Ekta