पॉजीटिव आए मरीज ने करवाया था डायलिसिस, सैंटर किया सील

Tuesday, Aug 04, 2020 - 04:43 PM (IST)

ऊना (विशाल) : क्षेत्रीय अस्पताल स्थित डायलिसिस सेंटर को आगामी 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं इस सेंटर के चिकित्सक सहित स्टाफ के कुल 12 सदस्यों को एहतियातन होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। आज डायलिसिस सेंटर को सील करने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया और उसके बाद इसको आगामी 3 दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब यहां डायलिसिस के लिए आने वाले मरीजों को आगामी 3 दिन के लिए डायलिसिस की सुविधा नहीं मिल पाएगी। देर रात कोविड-19 के पॉजीटिव आए एक मरीज के यहां आने के चलते यह फैसला किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटलाकलां निवासी एक व्यक्ति पॉजीटिव आया है जोकि बीमारी से ग्रसित है और डायलिसिस करवा रहा है। उसकी पत्नी पहले ही पॉजीटिव आई है जोकि नंगल के एक डायलिसिस सेंटर के कर्मी के पॉजीटिव आने के बाद करवाए सैंपलों में पॉजीटिव पाई गई थी। अब इसी महिला का पति और बेटी पॉजीटिव पाए गए हैं। 29 जुलाई को इस महिला के पति को डायलिसिस के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया था। अब देर शाम आई रिपोर्ट में यह पॉजीटिव आया है जिसके बाद अब डायलिसिस सेंटर को बंद करके पूरे स्टाफ को एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है। सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए मरीज के चलते डायलिसिस सेंटर बंद किया गया है। वह 29 जुलाई को यहां अपना डायलिसिस करवाकर गया था। सेंटर के पूरे स्टाफ को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है।
 

Edited By

prashant sharma