सस्ते राशन की आस में लोगों का टूटा सब्र, गुस्साए ग्रामीणों ने दी चक्का जाम की चेतावनी (Video)

Wednesday, Jun 13, 2018 - 04:49 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना विधानसभा क्षेत्र हरोली के तहत रोड़ा, भदौड़ी व हरोली के ग्रामीणों को पिछले पांच महीनों से पीडीएस का राशन ना मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। गुस्साए ग्रामीणों ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू की अगुवाई को डीसी ऊना राकेश प्रजापति को ज्ञापन सौंप समस्या के शीघ्र समाधान की मांग उठाई है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष की पत्नी का डिपो राजनितिक द्वेष के चलते रद्द करने का भी आरोप जड़ा। कांग्रेस ने समस्या का समाधान ना होने पर चक्का जाम की चेतावनी दी है। 


बिट्टू ने कहा कि हरोली क्षेत्र में राजनैतिक द्वेष के अंतर्गत कुछ चुने हुए डिपुओं में अनुचित कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, जो सरासर गरीब जनता के हित के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पिछले चार माह से रोड़ा, भदौड़ी व हरोली के ग्रामीण पीडीएस के राशन से महरूम हैं। वहीं गांव पंजावर में कांग्रेस नेता की पत्नी के डिपो को बिना कारण रद्द कर दिया गया है। बिट्टू ने कहा कि भाजपा क्षेत्र में अराजकता का माहौल तैयार कर रही है। 

Ekta