वाह ! नाहन में गरीब छात्रों की मददगार बनी पुलिस, मुफ्त देगें कोचिंग

Monday, Dec 02, 2019 - 11:01 AM (IST)

नाहन(सतीश) : नाहन पुलिस लाइन में गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग सुविधा देने के मकसद से पुलिस की पाठशाला शुरू की है जहां हर रविवार को बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाती है इसके लिए बकायदा पुलिस महकमे द्वारा यहां एक नामी शिक्षण संस्थान के शिक्षकों द्वारा कोचिंग सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। शुरुआती चरण में यहां बच्चों को फिजिक्स ,केमिस्ट्री और बायो लॉजी विषय पढ़ाए जा रहे है। पुलिस द्वारा यहां सिर्फ ऐसे बच्चों को मुफ्त कोचिंग सुविधा दी जा रही है जो सही मायने में खुद कोचिंग का खर्चा नहीं उठा सकते पुलिस ने बकायदा मुफ्त कोचिंग के लिए यहां स्क्रीनिंग टेस्ट भी करवाया।

अब यहां लगभग दो दर्जन बच्चों को कोचिंग सुविधा प्रदान की जा रही है। यह पाठशाला पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा की सोच पर शुरू हुई है इससे पहले उन्होंने आईआरबी बटालियन कोलर के परिसर में भी पुलिस के पाठशाला शुरू की थी जहां दर्जनों की संख्या में बच्चों ने मुफ्त कोचिंग लेकर बेहतर परिणाम दिखाए और आज भी यह पाठशाला बखूबी चल रही है। वहीं मुफ्त कोचिंग सुविधा पाकर यहां छात्र भी बेहद खुश है कोचिंग ले रही छात्राओं ने बताया कि कोचिंग में पुलिस द्वारा उनके लिए अच्छे शिक्षक मुहैया करवाए गए हैं और वह बेहतर ढंग से यहां मुफ्त कोचिंग ले पा रहे हैं छात्राओं ने एसपी सिरमौर का भी आभार जताया। कुल मिलाकर पुलिस महकमे द्वारा शुरू की गई है पहल काबिले तारीफ है जिसकी सराहना की जानी चाहिए।

kirti