PICS: दुनिया की खूबसूरत झीलों में शुमार पौंग झील में इस वजह से नहीं पहुंच रहे सैलानी

Monday, Dec 12, 2016 - 12:06 PM (IST)

नगरोटा सूरियां: दुनिया की खूबसूरत झीलों में शुमार पौंग झील और मसरूर मंदिर में इस बार सैलानी नहीं पहुंच रहे हैं। आजकल पौंग झील में सैकड़ों प्रजातियों के करीब 60 से 70 हजार प्रवासी पक्षी आ चुके हैं, लेकिन इन्हें देखने के लिए न तो प्रदेश न और न ही विदेशों से सैलानी आ रहे हैं। मसरूर मंदिर भी इस नोटबंदी का शिकार हो गया, क्योंकि  जब भी यहां सैलानी आते हैं, तो वे मसरूर मंदिर जरूर जाते हैं। लेकिन अब नोटबंदी ने आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है। दिसंबर महीने में यहां स्कूलों के बच्चों के अलावा कॉलेज व विदेशी सैलानी पौंग झील में विदेशी पक्षियों को देखने आते थे।


यहां किसी भी दुकानदार के पास स्वाइप मशीनें नहीं
उपनगर नगरोटा सूरियां व मसरूर आदि इन स्थानों पर किसी भी दुकानदार के पास स्वाइप मशीनें नहीं हैं तथा जो भी ए.टी.एम. लगे हैं, उनमें कैश नहीं है। व्यापारियों को कैशलैस प्रणाली व स्वाइप मशीन का पता नहीं है। पेटीएम व क्रेडिट कार्ड के बारे में दुकानदारों को जागरूक करना होगा। बड़े-बड़े मॉल व पेट्रोल पंप आदि में तो स्वाइप मशीनें लगी हैं, लेकिन गांवों व कस्बों में अभी इस बारे किसी को पता नहीं है। इस कारण आजकल पौंग झील में सैलानी नहीं आ रहे हैं। बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। खासकर गांव व कस्बों में रहने वाले लोगों के बारे, क्योंकि अब नोटबंदी को लेकर लोगों में रोष बढ़ने लगा है।