पौंग बांध में डॉक्टर की डूबने से मौत, मची दहशत

Monday, Jun 05, 2017 - 03:53 PM (IST)

नूरपुर: कांगड़ा के पौंग बांध में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक डॉक्टर की डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास इंदौरा स्थित सीएचसी में तैनात डॉ. अमित भल्ला की अटल बिहारी वाजपेयी की जल क्रीड़ा प्रशिक्षण संस्थान पौंग बांध में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वह अपनी गाड़ी में सवार होकर यहां पहुंचे थे। उसे डूबते हुए अटल बिहारी वाजपेयी जल क्रीड़ा प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं व इंस्टक्टर ने देखा। वे सभी उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन जब उन्हें पानी से बाहर निकाला गया  तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 


शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा फतेहपुर अस्पताल
हैरानी की बात यह है कि उनके कपड़े व मोबाइल पौंग के किनारे पड़े हुए मिले हैं, साथ ही जिस स्थान पर डॉ भल्ला डूबे हैं, वह एकदम विपरीत दिशा में है। वहां पर जाना भी आसान नहीं है। फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर अस्पताल ले जाया गया है। उसके बाद ही शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा। वहीं अासपास के लोगों का कहना है कि डॉ. भल्ला को पहले भी यहां पर देखा गया था। फतेहपुर चौकी के एसएचओ चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।