पौंग डैम में बिजाई मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व सांसद सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज

Thursday, Dec 12, 2019 - 07:11 PM (IST)

ज्वाली (दौलत चौहान): पौंग डैम में खेती पर रोक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीएम जयराम ठाकुर से मिलने बाद पौंग बांध विस्थापित फतेहपुर विधानसभा के धमेटा के चाट्टा में  ट्रैक्टरों के साथ पौंग में बिजाई करने पहुंच गए तथा बीबीएमबी की भूमि पर ट्रैक्टर से फसल बीजना शुरू कर दी। इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग को मिली तो विभाग के कर्मचारी उपरोक्त स्थल पर पहुंच गए लेकिन पौंग विस्थापितों व अन्य लोगों की भीड़ देखकर कुछ दूरी पर ही रुक गए। वहीं विभाग कर्मियों के उपरोक्त स्थल पर पहुंचने की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत भी मौके पहुंचे और ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान वह आक्रामक रुख में दिखे। उन्होंने कहा कि जब तक विस्थापितों को इकरारनामे अनुसार राजस्थान में जमीन नहीं मिलती है, तब तक बिजाई लगातार करते रहेंगे।

वन्य प्राणी विभाग के आरओ सेवा सिंह ने कहा कि ट्रैक्टरों से बिजाई की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही विभाग के करीब 8 कर्मी मौके पर भेजे गए लेकिन लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते वे आगे नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर के डीएफओ राहुल एम रोहानी ने कहा कि पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत सहित बिजाई कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टरों सहित लोगों के नाम दर्ज करवाए गए हैं। किसी को भी पौंग किनारे खेती नहीं करने दी जाएगी। वहीं पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने भी वन्य प्राणी विभाग के खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर को शिकायत सौंपी है।

Vijay