भाखड़ा के बाद अब खतरे के करीब पौंग डैम, BBMB और प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Tuesday, Sep 03, 2019 - 10:55 AM (IST)

कांगड़ा: भाखड़ा डैम के बाद अब कांगड़ा का पौंग डैम खतरे के करीब पहुंच चुका है।अगले दो दिन में भारी बारिश की संभावना के चलते वाटर लेवल 1387 से पार पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में बीबीएमबी प्रशासन ने डीसी कांगड़ा सहित अन्य अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और पत्र जारी कर इस बावत सूचना दी है।बता दें कि आज मंगलवार सुबह 6 बजे तक पौंग जलाशय का वाटर लेवल 1386.47 फीट पहुंच चुका है। इनफ्लो 30000 क्यूसेक पाया गया है। वर्तमान में टरबाइनों के माध्यम से लगभग 12000 क्यूसेक पारी छोड़ा जा रहा है। आज हुई बीबीएमबी तकनीकी कमेटी की बैठक में निर्णय लिया है कि पौंग जलाशय को 1387 फीट से अधिक नहीं भरा जा सकता है, इससे खतरा हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में वाटर लेवल 1387 क्रॉस कर सकता है, इसके चलते पानी छोड़ने का निर्णय लिया है। दो दिन बाद 26000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसमें 14000 स्पिलवे और 12000 टरबाइन के माध्यम से छोड़ा जाएगा। पौंग डैम से पानी छोड़े जाने से पंजाब के तलवाड़ा, मुकेरियां,दसूआ,मंड और गुरदारसपुर इलाकों में प्रभाव पड़ेगा। बीबीएमबी प्रशासन ने पौंग डैम किनारे बसने वाले लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। .






 

Edited By

Simpy Khanna