कुल्लू में अनार की फसल के कम दाम मिलने से बागवानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें

Friday, Sep 21, 2018 - 02:51 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में अनार की फसल के कम दाम मिलने से बागवानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें पड़ी हुई हैं और सब्जीमंडी में अनार की फसल के दाम बागवानों को 30 से 40 रुपए तक मिल रहे है, जिससे एक तरफ  जहां पर अनार की फसल के ऊपर मौसम की मार पड़ी हुई है, वहीं अब बागवानों को दाम कम मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू जिला में करीब 2000 हैक्टेयर भूमि पर अनार की फसल तैयार होती है, जिससे पर्यावरण बदलाव के कारण घाटी के निचले क्षेत्रों में करीब 40 किलोमीटर के दायरे में अनार की फसल बड़े पैमाने पर लगाई हुई।

बागवानों का एक दशक से अनार की फसल की तरफ रुझान बढ़ता था, जिससे अनार की फसल की मांग और रेट दो सौ रुपए प्रतिकिलो तक पहुंचे गए थे और घाटी के बागवान अनार की फसल से मालामाल हो रहे थे, वहीं अब बाहरी राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान व कर्नाटका में अनार की फसल बड़े पैमाने पर होने लगी है, जिससे इन राज्यों में निकलने वाली अनार की फसल ने कुल्लू घाटी के अनार का स्वाद फीका कर दिया है और इस वर्ष बागवानों को अच्छे दाम न मिलने से आर्थिक नुक्सान हो रहा है।

Ekta