नाहन में शुरु हुआ पॉलिथीन हटाओ अभियान, 20 तक रहेगा जारी

Friday, Apr 12, 2019 - 03:41 PM (IST)

नाहन(सतीश): स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाते हुए सिरमौर जिला में पॉलिथीन हटाओ अभियान का शुभारंभ नाहन के झमिरिया से किया गया। अभियान का शुभारंभ वन विभाग के अरण्यपाल बीएल नेगी ने किया। दरअसल पोलिथीन के इस्तेमाल पर प्रदेश में पहले ही प्रतिबंध लगा हुआ है परन्तु पड़ोसी राज्य से विभिन्न प्रकार के पदार्थों की पैकिंग में पॉलिथीन काफी मात्रा में प्रदेश में आ रहा है। जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। वहीं वन विभाग के अरण्यपाल बीएल नेगी ने कहा किपॉलिथीन इस्तेमाल के दुष्प्रभावों को देखते हुए जिला में 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक एक विशेष पॉलिथीन हटाओ अभियान का शुभारंभ किया गया है।

इसके बाद में यह कार्यक्रम मंडल, सरेंज व ब्लॉक स्तर पर किए जाएंगे। इस अभियान में ग्राम पंचायतों शहरी निकाय महिला मंडल नवयुवक मंडल और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव की बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के मकसद से लोगों को इस अभियान में शामिल करके कूड़ा-कचरा के रूप में पड़े पोलिथीन को एकत्रित करके स्टोर किया जाएगा ताकि एकत्रित पॉलिथीन का इस्तेमाल जिला में सड़कों के निर्माण में इस्तेमाल किया जा सके।

kirti