Polytechnic की अनुपूरक परीक्षाएं आज से शुरु, जानिए कितने केंद्र किए बोर्ड ने स्थापित

Friday, Sep 25, 2020 - 11:44 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा बहुतकनीकी की अंतिम वर्ष/अंतिम सेमैस्टर व प्रथम सेमैस्टर से छठे सेमेस्टर की अनुपूरक परीक्षाएं आज से शुरु हो गई हैं। फाइनल डेटशीट बोर्ड की बैवसाइट पर उपलब्ध है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव सुनील वर्मा के मुताबिक परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 40 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं तथा सभी परीक्षा केंद्रों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस परीक्षा में लगभग 7800 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं जिनके एडमिट कार्ड बोर्ड की बैवसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि छात्रों को एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने हेतु बोर्ड की बैवसाइट पर अपना बोर्ड रोलनम्बर तथा डेट ऑफ वर्थ डालकर लॉगिन करना होगा, जिसके बाद वह अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। यदि कोई छात्र किसी कारण से अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड नहीं कर पाता है तो वह बोर्ड की ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकता है।

Jinesh Kumar