मासूम हत्याकांड मामले में इन लोगों का होगा पॉलीग्राफ टैस्ट, पढ़ें खबर

Saturday, Nov 11, 2017 - 01:08 AM (IST)

ऊना: क्षेत्र की रक्कड़ कालोनी में 36 दिन के मासूम के हत्याकांड मामले में कुछ संदिग्धों के पॉलीग्राफ टैस्ट करवाए जाने वाले हैं। सच और झूठ पकडऩे वाले इस परीक्षण में लगभग आधा दर्जन लोगों को गुजरना होगा और पुलिस जल्द यह टैस्ट करवाने वाली है। अब तक इस मामले में कोई विशेष सबूत न मिलने के चलते अब पुलिस पॉलीग्राफ टैस्ट की ओर बढ़ रही है। आने वाले दिनों में इस टैस्ट की रिपोर्ट के बाद हत्याकांड के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं। रक्कड़ कालोनी में 36 दिन के बच्चे के हत्याकांड ने न केवल रक्कड़ बल्कि पूरे ऊना जिला को झकझोर कर रख दिया था। बाद में लैब परीक्षणों में बच्चे के शरीर से जहर के अंश भी पाए गए थे लेकिन बावजूद इसके अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एस.पी. संजीव गांधी ने बताया कि अब कुछ लोगों के इस मामले में पॉलीग्राफ टैस्ट किए जाएंगे तथा इसकी रिपोर्ट और अन्य टैस्टों की रिपोर्ट्स के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये है मामला
9 अगस्त को जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर रक्कड़ कालोनी में बसोली रोड पर एक शिशु के अपहरण की बात सामने आई थी। पुलिस को दिए बयानों में कहा गया था कि घटना के वक्त शिशु की मां और एक बच्ची घर पर मौजूद थीं जबकि बाकी परिवार किसी समारोह में शिरकत करने गया हुआ था। आरोप अज्ञात नकाबपोश अपहरणकर्ताओं पर लगाए गए थे लेकिन दूसरे दिन घर के पास की खड्ड में मासूम का शव मिला था। पुलिस ने विभिन्न तथ्यों पर पड़ताल की और पोस्टमार्टम एवं बिसरा रिपोर्ट की भी गहनता से जांच की। बिसरा रिपोर्ट में बच्चे के शरीर में जहर के अंश पाए गए थे।