दिल्ली का प्रदूषण देश के लिए चुनौती : शांता

Tuesday, Nov 19, 2019 - 03:36 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत): पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि देश की राजधानी दिल्ली में हवा में जहर है, पानी में जहर है। दिल्ली में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जो कि पूरे भारत के लिए बहुत बड़ी चुनौती है, इसका जल्द कोई समाधान निकाला जाना चाहिए। इसका सबसे बड़ा कारण बढ़ती आबादी का विस्फोट है। शांता कुमार आज धर्मशाला के समीप सराह में एक निजी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे।

शांता ने कहा कि आबादी बढ़ेगी तो जंगल कटेंगे, गाड़ियां ज्यादा होंगी, मकान बनेंगे। शांता कुमार ने कहा कि 34 करोड़ से बढ़कर हम 141 करोड़ हो गए, मुझे विश्वास है कि जब तक हम आबादी घटाने की दिशा में काम नहीं करेंगे, इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ भी कर लें, गाड़ियां बढ़ रही हैं, जितनी कोशिश की जाती है, उतना प्रदूषण बढ़ रहा है, इसके लिए सरकार को सोचना चाहिए, अब तो अति हो गई है, दिल्ली में आदमी का रहना मुश्किल हो गया है। शांता कुमार ने कहा कि देश की समस्याओं का सियासत से ऊपर उठकर समाधान किया जाना चाहिए, इस पर सियासत नहीं की जानी चाहिए।

Edited By

Simpy Khanna