प्रदूषण विभाग ने काटा उद्योग का बिजली कनैक्शन, जानिए क्यों

Friday, Jun 30, 2017 - 12:38 AM (IST)

संसारपुर टैरेस: औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ महीने में तीसरे उद्योग का बिजली कनैक्शन काटा है। विभाग ने उद्योगों द्वारा प्रदूषण के मापदंडों पर सही न उतरने वाले उद्योगों पर कड़ा रुख अपनाया है तथा जो उद्योग प्रदूषण विभाग के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, उनका बिजली कनैक्शन काट दिया जा रहा है। इसी के तहत वीरवार को फिर प्रदूषण विभाग के सही मापदंडों पर न उतरने पर एक कंपनी पर कार्रवाई करते हुए बिजली कनैक्शन काटा गया है। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी पिछले महीने प्रदूषण विभाग द्वारा संसारपुर टैरेस में कार्रवाई करते हुए प्रदूषण फैलाने वाली 2 कंपनियों का बिजली कनैक्शन काटा था। 

प्रदूषण से बच्चों व बुजुर्गों पर पड़ता है बुरा प्रभाव 
ग्राम पंचायत रीडी के प्रधान सतवीर सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों की संसारपुर टैरेस में जगह नहीं है क्योंकि प्रदूषण से बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह उद्योगों के खिलाफ नहीं बल्कि प्रदूषण के खिलाफ  है तथा विभाग द्वारा लिया गया निर्णय बिल्कुल सही है। रीडी पंचायत उपप्रधान शिवेंद्र डिम्पी ने कहा कि जो उद्योग प्रदूषण नहीं फैला रहे वही संसारपुर टैरेस में रहेंगे तथा प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ स्थानीय लोग खड़े हैं।