प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अंबुजा कंपनी पर लगा मिलीभगत का आरोप, पढ़ें क्या है मामला

Friday, Nov 22, 2019 - 05:36 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण शर्मा ने अंबुजा कंपनी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने जिला परिषद की बैठक में बताया कि अंबुजा सीमैंट उद्योग से निकल रहे प्रदूषण के कारण स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। उन्होंने प्लांट से निकल रहे धुएं व धूल की वीडियो दिखाते हुए इस और सबका ध्यान खींचा।

बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि अंबुजा कंपनी में प्रदूषण को मापने वाले आधुनिक यंत्र लगाए गए हैं। नियंत्रण बोर्ड के इस दावे पर रामकृष्ण शर्मा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आसपास के गांव में प्रदूषण मापने को जो यंत्र लगाए हुए थे, उन्हें ही हटा दिया है तथा जो यंत्र लगाए हैं उनकी तो उन्हें कोई जानकारी नही हैं। इसकी रिपोर्ट के बारे में लोगों को भी नहीं बताया जा रहा है।

Vijay