पहली बारिश से खुली NH अधिकारियों की पोल, शहर बना तलाब

Sunday, Jun 10, 2018 - 03:17 PM (IST)

घुमारवी( मु्केश) :घुमारवी क्षेत्र मे कुछ दिनों से हो रही भीषण गर्मी से जहां बारिश से लोगों को राहत मिली ,तो किसानों के चेहरों पर रोनक लोटी तो आम जनता को परेशानी भी मिली है ।क्षेत्र मे हुई जोरदार बारिश से जहाँ लोगो को गर्मी से राहत मिली है वहां एन एच के अधिकारियों व कंपनी के लोगों की सांठगांठ लोगों पर भारी पड़ी है। घुमारवी लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के थोड़ा नीचे एन एच 103 से शासन गांव को रास्ता व संपर्क मार्ग जाता है। डबल लेन सड़क का कार्य हो जाने से यह रास्ता सड़क से लगभग पांच फुट नीचे चला गया है जिसपर गांववासीयो ने जब डबल लेन सड़क का कार्य चला हुआ था तो एन एच के अधिकारियों व कंपनी के नुमाइंदो से गुहार लगाई थी कि इस रास्ता व संपर्क मार्ग पर पाईप डाल दी जाए जिससे बारिश का पानी न रूके क्योंकि पहले भी इस जगह पर पाईपे पड़ी थी जिनके द्धारा गांव का पानी निकल जाता था।

अधिकारियों को प्रार्थना पत्र लिख कर पाईपे डालने के लिए आवेदन
विभाग के अधिकारियों के द्वारा पहले आश्वासन दिया गया फिर टालमटोल कर दी गई और अपनी दंबगई दिखाते हुए डबल लेन सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी के साथ मिलकर उस संपर्क मार्ग पर मिट्टी डाल दी गई है। स्थानीय लोगों ने उस समय भी विरोध किया था और नगर परिषद की अध्यक्षा गीता महाजन को भी अवगत करवा कर मौका भी दिखाया था। यह गांव नगर परिषद के वार्ड नं एक बडडू मे आता है और नगर परिषद की अध्यक्षा गीता महाजन का वार्ड है। स्थानीय लोगों मे सुनील कुमार ,सत्या देवी ,संजीव कुमार ,अशोक कुमार ,रत्न लाल ,जमना देवी ,रेशमा देवी ,संतोष कुमार, पप्पी आदि ने एनएच के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र लिख कर पाईपे डालने के लिए आवेदन किया था तो उस विभाग ने पाईपे न होने का राग जपता रहा और जब आएगी तब डालने का आश्वासन देता रहा है। इन लोगों ने कहा कि विभाग के अधिकारियों व कंपनी की सांठगांठ से आम जनता पिस रही हैं तथा विभाग व कंपनी के अधिकारी मिले हुए हैं। लोगों ने कहा कि अगर उच्च स्तरीय जांच विभाग के लोगों की जाए तो सच्चाई सामने आएगी। 

kirti