नग्गर से पहली बार रशिया के लिए हुआ मतदान

Saturday, Mar 17, 2018 - 02:00 AM (IST)

नग्गर: रशिया में 6 सालों के बाद हो रहे राष्ट्रपति चुनावों के लिए धरोहर गांव नग्गर के होटल नग्गर डीलाइट में 5 रशियन लोगों द्वारा अपने मत का प्रयोग किया। मतदान की व्यवस्था भारत में रशिया के एम्बैसेडर काऊंसलर द्वारा की गई थी। नग्गर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय रौरिक आर्ट गैलरी में कार्यरत रशिया के लोगों ने रशिया में हो रहे राष्ट्रपति चुनावों के लिए बैलेट पेपर पर अपना मत दिया। पहली बार ऐसा हुआ है कि नग्गर से भी रशिया के राष्ट्रपति के लिए मत पड़े हैं। नहीं तो यह प्रक्रिया दिल्ली में ही होती थी हालांकि रशिया के चुनाव 18 मार्च को होने हैं। मगर बैलेट पेपर पर मत देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

चुनाव के लिए 7 से भी अधिक उम्मीदवार मैदान में 
वर्तमान में रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपना पिछला चुनाव 4 मार्च, 2012 को 63 से 60 प्रतिशत मत लेकर जीते थे। वे यूनाइटेड रशिया पार्टी से सम्बन्ध रखते हैं। मगर इस बार इस चुनाव के लिए 7 से भी अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। रौरिक आर्ट गैलरी में कार्यरत रशिया की क्यूरेटर लारीसा सुर्गीना ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि हमने नग्गर से ही राष्ट्रपति के लिए चुनाव किया है। नहीं तो हमें अपने मत के प्रयोग के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। वहीं नग्गर गांव के स्थानीय निवासी अभिषेक ब आदित्य शर्मा ने कहा कि नग्गर पर्यटन के क्षेत्र में देश-विदेशों में प्रसिद्ध है। 

Punjab Kesari