किसान आंदोलन में शामिल होकर उपवास रख नौटंकी कर रहे राजनीतिज्ञ : रमेश धवाला

Tuesday, Dec 15, 2020 - 11:33 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : हिमाचल प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने कहा कि किसानों द्वारा किए जा रहे संघर्ष में शामिल होकर और उनके उपवास में बैठकर कुछ राजनीतिक दलों के नेता न केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए घटिया राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोटों की खातिर सियासी नौटंकी कर रहे हैं। देश के कई किसान संगठन केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलकर अपना समर्थन दे रहे हैं और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए 3 कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं।

कुछ किसान संगठनों को कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेता गुमराह करके सड़कों में भेज रहे हैं। इस संघर्ष में भी कुछ लोग अवसरवादी लोग हैं और कई लोग अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए इस अभियान में कूद रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इनके परिणाम सामने आएंगे तो किसानों को पता चल जाएगा कि मुनाफाखोरी जमाखोरों और बिचौलियों को खत्म करने के लिए ही मोदी सरकार ने यह 3 कृषि कानून किसानों के हित में लागू किए हैं। इससे जहां किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य मिलेगा वहीं उपभोक्ताओं को बाजार में सस्ते उत्पाद खरीदने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बिचौलियों को इससे जरूर तकलीफ होगी जो किसानों से सस्ता सामान लेकर महंगे दामों पर बाजार में बेचते थे। इसका असर किसानों पर भी पड़ता था और उपभोक्ताओं को भी महंगाई की चक्की में पिसना पड़ता था।
 

prashant sharma