सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीतिक बयान से सेना को कोई फर्क नहीं : रणवीर सिंह

Wednesday, Oct 17, 2018 - 04:55 PM (IST)

पपरोला (गौरव) : सेना या सर्जिकल स्ट्राइक पर किसी भी प्रकार के राजनीतिक बयान से सेना को कोई फर्क नहीं पड़ता है। सेना को जब जरूरत महसूस होगी तब और सर्जिकल स्ट्राइकों को अंजाम देने में भारतीय सेना पूरी तरह से सक्षम है। ये बात बुधवार को बिलिंग के एक्यूरेसी कप के समापन समारोह में आए उत्तरी कमान के प्रमुख लै. जनरल रणवीर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर समय दुश्मन की हर चुनौती का सामना करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि एलओसी के उस पार व पीओके में दुश्मनों की नापाक साजिशों का जवाब देने के लिए जरूरत होगी तो और सर्जिकल स्ट्राइकों को करने के लिए भारतीय सेना सक्षम है।

सेना मौसम के हिसाब से बनाती है रणनीति 

उत्तरी कमान के सेना प्रमुख ने कहा कि सेना की हमेशा कोशिश रहती है कि गर्मियों व सर्दियों में अपनी रणनीति में बदलाव लाए व इसका उद्देश्य दुश्मन को किसी भी कार्रवाई के अंदर दुश्मन को सफलता नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्दियों के शुरू होते ही एलओसी में बर्फ पड़ने शुरू हो जाती है तो सेना को भी अपने तौर तरीकों पर बदलाव लाती है व इस साल भी लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये बदलाव धीरे-धीरे होता है बदलाव और ये जरूरी यकीन किया जाता है कि किसी भी हालत में दुश्मन को हालात का फायदा उठाने नहीं दिया जाता है।

Jinesh Kumar