पुलिस जवान ने की मौसेरे भाई की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Sunday, Jan 22, 2017 - 11:47 PM (IST)

शिमला: शिमला जिला के अंतर्गत आते रामपुर थाने के तहत तकलेच पुलिस चौकी में तैनात पुलिस जवान को अपने मौसेरे भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए रामपुर थाने लाया है। शक के आधार पर पुलिस जवान और उसके मकान मालिक को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात तकलेच पुलिस चौकी में तैनात पुलिस जवान संजीव के यहां कुल्लू जिला के आनी के रुमाली गांव से 2 युवक रामकृष्ण और नरेश आए। रात को तीनों ने शराब पी और इस बीच रात को छेडख़ानी के कथित मामले में  झगड़ा हुआ। इस दौरान मेहमान नरेश तो नंगे पैर भाग खड़ा हुआ लेकिन सिपाही संजीव के मौसेरे भाई रामकृष्ण (32) का पता नहीं चला। 

पुल के नीचे मिली रामकृष्ण की लाश
इस बीच रविवार को रामकृष्ण की लाश तकलेच बाजार के साथ बहती खड्ड पर बने पुल से करीब 100 फुट नीचे संदिग्ध अवस्था में मिली। इस मामले की तफ्तीश के दौरान सामने आया कि शनिवार रात संजीव के पास उसका मौसेरा भाई और एक अन्य युवक बतौर मेहमान आए थे और रात को झगड़ा भी हुआ। इस दौरान संजीव के मकान मालिक भी संजीव के साथ था। डी.एस.पी. रामपुर देव नेगी ने बताया कि पुलिस जवान और उसके मकान मालिक से रामकृष्ण की मौत को लेकर पूछताछ जारी है।