पुलिसकर्मी ने श्रद्धालुओं से किया दुर्व्यवहार, गुस्साए लोगों ने मैहतपुर में किया चक्का जाम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2017 - 05:04 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना के मैहतपुर में जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान एक पुलिस कर्मी द्वारा ग्वालों की पिटाई के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। गुस्साए लोगों ने लगभग एक घंटा धर्मशाला-चंडीगढ़ हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। जिससे मुसाफिरों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मी को लाईन हाजिर करने के आदेश के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खुल पाया। 
PunjabKesari

आरोपी पुलिसकर्मी को लाईन हाजिर कर दिया
बताया जाता है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मैहतपुर में निकाली गई शोभायात्रा को बीच में ही रोककर युवकों ने पुलिस कार्यप्रणाली के विरोध में जाम लगा दिया है। युवक उक्त पुलिस कर्मी के रवैये से खासे नाराज थे। सूचना मिलते ही डीएसपी ऊना कुलविंदर सिंह मौका पर पहुंचे और श्रद्धालुओं से वार्तालाप कर जाम खुलवाया। डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी को लाईन हाजिर कर दिया गया है। मामले की तफ्तीश की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News