शेल्टर होम से भागी नाबालिग लड़की के लिए फरिश्ता बना पुलिस कर्मी

Thursday, Jan 16, 2020 - 03:25 PM (IST)

सोलन (नरेश) : शिमला के किसी शेल्टर होम से एक नाबालिग लड़की सुबह सवेरे भाग गई। इसके बाद वह सड़क मार्ग से पैदल ही सोलन की तरफ चल पड़ी। जब यह युवती कड़ाके की ठंड के बीच करीब 6.30 बजे सुबह तारादेवी और शोघी के बीच पहुंची तो उधर से नाहन जा रहे पुलिसकर्मी विद्यासागर की अचानक उस पर नज़र पड़ी। पुलिस कर्मी को जब लगा की मामला कुछ गड़बड़ है और लड़की संकट में हो सकती है तो उन्होंने थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रोक कर लड़की से पूछा कि कहां जा रही हो, उसने कहा कि सोलन जाना है। 

बस इतना सुनने के बाद उन्होंने उसे गाड़ी में बिठा दिया और अपने स्तर पर पूछताछ की। तत्पश्चात उन्होंने उसे न केवल सुरक्षित चाइल्ड हेल्प लाइन सोलन के सुपुर्द किया बल्कि डरी सहमी उस लड़की के लिए जूते, कपड़े इत्यादि खरीद कर मानवता का संदेश दिया। गौर रहे कि ये लड़की पहले भी सोलन के शेल्टर में थी ,लेकिन यहां से आगामी पढ़ाई के लिए उसे शिमला शिफ्ट कर दिया था। बहरहाल, अब नाबालिक लड़की चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों के पास सुरक्षित है।

Edited By

Simpy Khanna