Chamba: दवाई तस्करों को पकड़ने के लिए अब पुलिस अपनाएगी ये तरीका
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 06:06 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): नशा छोड़ने के लिए अस्पताल से बार-बार दवाइयां लेने के मामले में पुलिस अब सादे कपड़ों में जांच करेगी। जांच के दौरान मामले में संलिप्त पाए जाने वाले युवाओं को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस को देखकर सतर्क हो जाने वाले युवकों के लिए पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार किया है। मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत के बाद शहर चौकी पुलिस ने हालांकि जांच शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस की पूछताछ के बाद साधारण बयान देने वाले युवाओं को अब रंगे हाथ पकड़ा जाएगा। पुलिस की टीम ने आरंभिक जांच करते हुए युवकों को बारी-बारी चौकी बुलाया जा रहा है, ताकि मनोचिकित्सक नीरज शर्मा की शिकायत के बाद जांच की जा सके।
हालांकि चिकित्सक द्वारा पुलिस को दवाइयां बार-बार ले जाने के बारे में पुख्ता सबूत दिए गए हैं, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है, ताकि ऐसा करने वालों को सलाखों के पीछे धकेला जाए। चम्बा मेडिकल काॅलेज के मनोचिकित्सक ने पुलिस चौकी को 50 ऐसे युवकों की लिस्ट सौंपी है, जो राेजाना ओपीडी में आकर नशे को छोड़ने की दवाइयां लेने के लिए चम्बा मेडिकल काॅलेज में पहुंच रहे हैं। युवकों द्वारा ऐसा किए जाने से सरकार द्वारा दी जा रहीं मुक्त दवाइयों की तस्करी की आशंका भी हुई।
मैडीकल कालेज प्रशासन के मुताबिक नशा छुड़ाने के लिए 3 माह का कोर्स किया जाता है। उसके बाद भी अगर व्यक्ति द्वारा नशा नहीं छोड़ा जाता है तो उसे निवारण केंद्र में भर्ती करना पड़ता है। वहीं युवकों द्वारा दवाइयों की अधिक डोज लेने के लिए पर्ची व डायरी से भी छेड़छाड़ भी की गई। ऐसे में अब पुलिस की टीम योजनाबद्ध तरीके से प्लान तैयार कर रही है। शहर चौकी प्रभारी परमजीत सिंह मन्हास ने बताया कि चिकित्सक की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी गई है। शिकायत के बाद आमतौर पर देखा जाता है कि ऐसे में मामले में अपराधी या ऐसे युवक वर्दी को देखकर भाग जाते हैं, लेकिन अब पुलिस सादे कपड़ों में भी मैडीकल कालेज व अन्य स्थानों पर गश्त करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here