बिलासपुर में पुलिस ने उतरवाया कार पर लगा किसान यूनियन का झंडा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 09:43 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/प्रकाश): शिमला रिज मैदान पर हुई नारेबाजी के बाद ऐसी घटनाएं फिर न हों और प्रदेश का माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। इसी बीच बिलासपुर में बुधवार को पुलिस ने एक कार पर लगे भारतीय किसान यूनियन के झंडे को उतरवा दिया। हालांकि कार पर लगे झंडे को उतरवाने के बाद पुलिस ने कार सवारों को आगे जाने की इजाजत दे दी। घटना बुधवार की है, जब बिलासपुर कॉलेज चौक पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने चंडीगढ़ की ओर से आ रही एक कार को रुकवाया, जिसके बोनट पर एक बड़ा झंडा लहरा रहा था।

पुलिस ने कार को सड़क किनारे खड़ी करवाकर उसमें सवार युवकों से झंडा उतारने के लिए कहा। हालांकि कार में सवार युवकों ने झंडा उतार दिया लेकिन वे बार-बार झंडा उतारने का कारण पूछते रहे। इस बीच पुलिस व युवकों के बीच बहस का माहौल भी बन गया लेकिन बाद में पुलिस ने झंडा उतारने के बाद युवकों को जाने दिया। कार में 3 युवक व एक युवती सवार थी। कार में सवार एक युवक ने बताया कि वह हरियाणा के जिला यमुनानगर का रहने वाला है। वे घूमने के लिए कुल्लू-मनाली जा रहे हैं। उन्होंने यह झंडा किसानों के समर्थन में लगाया हुआ है। यह किसी पार्टी का झंडा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News