मनचले युवकों पर भारी पड़ी पुलिस, ऐसे सिखाया सबक

Saturday, May 25, 2019 - 11:06 PM (IST)

संतोषगढ़: शनिवार को मैहतपुर-बसदेहड़ा स्कूल के सामने पुलिस द्वारा कुछ मनचले युवकों को सबक सिखाया गया। पुलिस चौकी मैहतपुर के प्रभारी सब इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि नगर वासियों द्वारा उन्हें शिकायत की गई थी कि स्कूल के सामने कुछ मनचले लड़के बाइक पर चक्कर मारते हैं और हुड़दंग मचाते हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को पुलिस चौकी प्रभारी अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर कुछ लड़कों को उपरोक्त गतिविधियों में संलिप्त पाया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा इन लड़कों को पकड़ा गया और इनके अभिभावकों को भी मौके पर ही बुलाया गया।

अभिभावकों के आश्वासन के बाद छोड़े युवक

पुलिस द्वारा इन लड़कों को समझाया गया और भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की चेतावनी देकर तथा उनके अभिभावकों के आश्वासन के  पश्चात छोड़ दिया गया। पुलिस चौकी मैहतपुर के प्रभारी सब इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह का कहना है कि नगर में किसी भी प्रकार की हुल्लड़बाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Vijay