स्कूली छात्राओं को आते-जाते करता था तंग, पुलिस ने मजनूं को ऐसे सिखाया सबक

Sunday, Sep 01, 2019 - 10:47 PM (IST)

चम्बा (विनोद): स्कूली छात्राओं को तंग करने वाले एक मजनूं की जब पुलिस में शिकायत पहुंची तो पुलिस ने उसके खिलाफ मामला तो दर्ज नहीं किया लेकिन उसे सबक सिखाने के लिए ऐसा फार्मूला लगाया कि अब ताउम्र वह युवक मजनूंगिरी करने की हिम्मत नहीं जुटा जाएगा। पुलिस के इस कार्य ने उन मजनुओं को भी संकेत दे दिए हैं कि अगर उन्होंने अपनी इन गैर-कानूनी हरकतों पर रोक नहीं लगाई तो उनकी बारी भी जल्द आने वाली है। चाइल्ड लाइन चम्बा के प्रभारी कपिल शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि 1098 पर फोन कर स्कूली छात्राओं ने संपर्क करके बताया कि एक युवक उन्हें अक्सर स्कूल आते-जाते तंग करता है।
इस बारे में चाइल्ड लाइन ने पुलिस को सूचित किया।

पंचायत प्रधान के सामने लिखवाया माफीनामा

पुलिस ने इस मामले पर अपनी सक्रियता दिखाते हुए उक्त मजनूं पर अपनी पैनी नजर रखी और जैसे ही वह अपनी हरकतों को अंजाम देने लगा तो पुलिस ने उसे रंगे हाथों धरा और जब उसके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहा तो छात्राओं के अभिभावकों ने मामला दर्ज करवाने से मना करते हुए उसे सबक सिखाने का आग्रह किया। पुलिस ने इस मौके पर संबन्धित पंचायत प्रधान को भी बुलाया और उसके समक्ष उक्त युवक से माफीनामा लिखवाया और भविष्य में फिर से ऐसी गैर-कानूनी हरकतों को अंजाम नहीं देने की भी बात स्वीकारी। इस तरह से पुलिस ने उक्त मजनूं को सबक सिखाया।

Vijay