इंदौरा के मंड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख मिलीलीटर कच्ची शराब की नष्ट

Wednesday, May 13, 2020 - 12:56 AM (IST)

इंदौरा (अजीज): कोविड-19 के दौरान भी शराब माफि या इस गोरखधंधे से बाज नहीं आ रहा है। इंदौरा क्षेत्र के मंड के गांवों में शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब तैयार करने में लगे हुए हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब तैयार करने वालों के ठिकानों पर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा प्रभारी रूप सिंह के नेतृत्व में दबिश दी। इस दौरान लाखों मिलिलीटर क्षमता के अवैध कच्ची शराब से भरे पॉलीबैग्स को नष्ट कर दिया।

एक शराब तस्कर द्वारा एक टीननुमा शैड बनाकर उसमें गड्डे खोदकर 500-500 लीटर क्षमता के टैंक में कच्ची शराब को घास आदि डालकर छिपाकर रखा गया था जिसे टुल्लु पंप लगाकर नष्ट कर दिया। पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि पुलिस ने इस कारवाई में 20 लाख मिलीलीटर के करीब कच्ची शराब के जखीरे को नष्ट किया है।

Vijay