बाल मजदूरी रोकने को पुलिस हुई सख्त

Friday, Mar 31, 2017 - 05:20 PM (IST)

उदयपुर : बाल उपमंडल मुख्यालय उदयपुर में बाल मजदूरी रोकने के लिए गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। एस.पी. लाहौल-स्पीति रमण मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एस.डी.एम. उदयपुर विशाल शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, युवक मंडल, महिला मंडल व स्थानीय लोगों सहित व्यापार मंडल के प्रतिनिधि शामिल हुए। एस.पी. रमण मीणा ने कहा कि जिला में बाल मजदूरी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है, इसकी रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अबोध बच्चों से मजदूरी करवाना गैर-कानूनी कार्य है तथा कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

बाल मजदूरी पर रोक
मजदूरी के लिए 17 साल से अधिक की आयु का प्रावधान है, ऐसे में लेबरों को काम पर रखने से पहले उनका पुलिस में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उनका कहना है कि अतीत में बाल मजदूरी के मामले सामने आए हैं, ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य बचाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को दें। इस मौके पर उदयपुर में टोल फ्री नंबर 100 पर सूचना देने की मांग की।