कुल्लू में मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में कार्रवाई करे पुलिस: सुंदर सिंह ठाकुर

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 06:11 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा से मुलाकात की। वहीं जिला में कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने विशेष रूप से चर्चा की। इस दौरान विधायक सुंदर ठाकुर ने एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा से आग्रह किया कि जिला कुल्लू में कई स्थानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के गिरोह सक्रिय है। जो लोगों को ब्याज पर पैसा मुहैया करवाते हैं। पैसा वापस न होने की सूरत पर कई लोगों की जमीनों को भी हड़पा जाता है। जिस कारण जिला की शांति भी भंग हो रही है। विधायक सुंदर ठाकुर ने एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा से आग्रह किया कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले जिला कुल्लू के कई इलाकों में पहले भी पेश आए हैं और कई लोग इस कारण भी आत्महत्या करने के लिए भी मजबूर हुए हैं। कुल्लू पुलिस को ऐसे गिरोह पर भी लगातार नजर रखनी चाहिए। विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि दंपति के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस को भी तत्परता दिखानी चाहिए थी, ताकि यह वारदात ना हो पाती। वही मनी लॉन्ड्रिंग के कारण भी कई लोगों की जमीन माफियाओं के द्वारा हड़पी जा रही है और पुलिस की टीम को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सुंदर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू पुलिस की टीम कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रणनीति के तहत काम करें ताकि कुल्लू जिला की शांति भंग ना होने पाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News