जाली नंबर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल दौड़ा रहा था मालिक, पुलिस ने की ये कार्रवाई

Friday, Oct 04, 2019 - 09:39 PM (IST)

चम्बा (विनोद): नकली दस्तावेज व जाली नम्बर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल को चम्बा में दौड़ाने का मामला पुलिस थाना चम्बा में दर्ज हुआ है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर बांड कर लिया है, साथ ही मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल जिस नम्बर पर चम्बा में दौड़ रहा है वह नम्बर एक कार को आबंटित है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर अपने स्तर पर जब जांच की तो जांच में सूचना सही पाई गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर उसके मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

3 से 7 वर्ष की कैद की सजा का है प्रावधान

पुलिस के अनुसार इन धाराओं के तहत 3 से 7 वर्ष की कैद की सजा का प्रावधान है। पुलिस का कहना है कि जाली दस्तावेज बनाकर मोटरसाइकिल को दौड़ाने वाले व्यक्ति की मंशा पर सवाल उठता है कि उसने ऐसा क्यों किया, साथ ही इस मामले से यह भी पता चलता है कि जिला चम्बा में जाली नम्बर प्लेट लगाकर व नकली दस्तावेज बनाकर कुछ लोग वाहन दौड़ा रहे हैं। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा डॉ. मोनिका ने की है। 

Vijay