पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप, SP ने तलब किया चौकी प्रभारी

Wednesday, Jul 10, 2019 - 11:11 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को 5 हजार मिलीलीटर अवैध शराब सहित धर दबोचा। मामला पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा का है। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा प्रभारी जीत सिंह पुलिस टीम सहित गगवाल में गश्त पर थे। इस दौरान एक व्यक्ति रेशम लाल निवासी गगवाल डाकघर बसन्तपुर तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा प्लास्टिक की एक कैनी लेकर जा रहा था और जैसे ही उसने पुलिस टीम को देखा तो वह कैनी छोड़कर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। कैनी में उक्त मात्रा में अवैध शराब पाई गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 39-33-11 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया है। एस.एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।

आरोपी की हिमायत करने पर चौकी प्रभारी तलब

जिला में शराब तस्करी का एक अनूठा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति की हिमायत करने की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी जो एक बिना नंबर के स्कूटर पर लगभग 40 लीटर अवैध शराब पॉलीथीन में भरकर तेज रफ्तार से जा रहा था कि इसी दौरान स्कूटर स्किड हो गया, जिस कारण उसे वहां रुकना पड़ा और किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने उसका स्कूटर जब्त करने व 40 हजार मिलीलीटर अवैध शराब का मामला दर्ज करने की अपेक्षा मात्र 5 हजार मिलीलीटर अवैध शराब का मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली। मामला एस.एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल के ध्यान में आते ही उन्होंने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को जिला मुख्यालय तलब किया है। उन्होंने कहा कि यदि बात सही निकली तो पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नशा तस्करों की हिमायत करने के आरोप में कड़ी कारवाई की जाएगी। नशा तस्करी किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं होगी।

Vijay