Bilaspur: पुलिस ने डियारा सैक्टर में 2 युवकों से पकड़ा चिट्टा

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 04:17 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): बिलासपुर पुलिस ने बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर में 2 अलग-अलग स्थानों पर 2 युवकों के पास से कुल 47 मिलीग्राम चिट्टा पकड़ा है। जानकारी के अनुसार शहरी पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी लकिंद्र सिंह गश्त पर थे। नगर परिषद के कार्यालय के पास सड़क पर चल रहा चंगर पलासी-कोठीपुरा निवासी युवक पुलिस मुख्य आरक्षी को देख कर घबरा गया व वहां से तेज कदमों से जाने लगा, जिस पर मुख्य आरक्षी लकिंद्र ने उसे रोका व उसके पास से तलाशी में 22 मिलीग्राम चिट्टा मिला।

ऐसे ही दूसरे मामले में डियारा सैक्टर में ही गश्त के दौरान सदर पुलिस थाना के एएसआई राम लाल ने कंदरौर निवासी एक युवक के पास से 25 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि दोनों ही मामलों में सदर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग केस दर्ज कर लिए गए हैं व दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News