DC के आदेशों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अवैध रेहड़ी-फड़ियों के काटे चालान

Friday, May 11, 2018 - 11:39 PM (IST)

चम्बा: सदर चौकी पुलिस ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में मुख्य बाजार में सड़कों पर अवैध रूप से रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत 12 ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 114 के तहत मामला दर्ज किया तो साथ ही उन्हें हिदायत दी कि भविष्य में उन्हें फिर से ऐसा करते हुए पाया गया तो उनका सामान भी कब्जे में ले लिया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार को हुई साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए डी.सी. चम्बा हरिकेश मीणा ने नगर परिषद चम्बा व पुलिस को निर्देश जारी किए थे कि नो-वैंडिंग जोन में अवैध रूप से रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाए तो साथ ही नगर में अन्य स्थानों पर भी जो लोग अवैध रूप से रेहड़ी-फड़ी लगाए हुए हैं उनके खिलाफ प्रभावी कदम उठाए जाएं।


पुलिस कार्रवाई की लोगों ने की सराहना
पुलिस ने डी.सी. चम्बा के आदेशों को मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की इस कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि अब पुलिस को अपना रुख कसाकड़ा तथा नए बस अड्डे व सैनिक विश्राम गृह के पास से जाने वाले मार्ग की ओर भी करना चाहिए क्योंकि यहां पर भी सड़कों के किनारे अवैध फडिय़ां लग चुकी हैं जिसके चलते वहां से गुजरते समय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Vijay